Last Updated on April 24, 2025 7:45 pm by INDIAN AWAAZ

गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज दोपहर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। यह बैठक पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत की ओर से उठाए गए कठोर कदमों के बाद हुई। इस बीच विदेश मंत्रालय ने आज दिल्ली में साउथ ब्लॉक में पहलगाम आतंकी हमले पर चुनिन्दा देशों के राजदूतों को जानकारी दी। इस बैठक में जर्मनी, जापान, पोलैंड और रूस के राजदूत शामिल थे।
