Last Updated on March 5, 2024 11:07 pm by INDIAN AWAAZ

WEB DESK

गूगल ने हाल ही में प्‍ले स्‍टोर से हटाये गये कई भारतीय ऐप्स को फिर से बहाल करने की मंजूरी दे दी है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने नई दिल्‍ली में इस मुद्दे पर गूगल के प्रतिनिधियों और ऐप निर्माताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया को ये जानकारी दी। श्री वैष्‍णव ने कहा कि रचनात्‍मक बातचीत के बाद दोनों पक्ष ऐप को फिर से बहाल करने पर सहमत हो गये। उन्‍होंने भरोसा दिलाया कि गूगल और स्‍टार्टअप कम्‍पनियां आने वाले महीनों में इस मुद्दे का दीर्घावधि समाधान निकाल लेंगे।

हाल ही में गूगल ने प्रमुख भारतीय टेक कम्‍पनियों के इन्‍फो एज, भारत मैट्रीमोनी और शादी डॉट कॉम सहित सौ से ज्‍यादा ऐप्स को प्‍ले स्‍टोर से हटा दिया था। गूगल का कहना था कि इन कम्पनियों ने लम्‍बे समय तक गूगल की ऐप बिलिंग नीतियों का पालन नहीं किया था जिस कारण इनके ऐप्स को प्‍ले स्‍टोर से हटाना पडा था।