Last Updated on December 30, 2022 11:21 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
राजधानी में बढ़ते वायु प्रदुषण को देखते हुए दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) का तीसरा चरण तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
यह निर्णय केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने आज एक आपातकालीन बैठक में लिया। हालांकि आयोग ने रेल, मेट्रो रेल, हवाई अड्डे से सम्बंधित निर्माण गतिविधियों पर कोई रोक नहीं लगाई है ।
शहर में पिछले चौबीस घंटे के दौरान वायु गुणवत्ता बेहद ख़राब श्रेणी में पहुँच गयी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 399 दर्ज किया गया।
