Last Updated on April 20, 2023 6:17 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र भरने का आज अंतिम दिन है। भाजपा उम्मीदवारों के अलावा कांग्रेस, जनता दल सेक्यूलर, अन्य पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार भी आज बड़ी संख्या में अपने नामांकन पत्र भर रहे हैं। नामांकन भरने से पहले अधिकतर उम्मीदवार रोड शो और चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अपनी पांचवी और छठी सूची की घोषणा की है। इसमें शिग्गांव में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के विरूद्ध अपने उम्मीदवार को बदला है। हावेरी जिले के शिग्गांव से अपने उम्मीदवार मोहम्मद युसूफ सवानूर को उतारने के एक दिन बाद पार्टी ने उनके स्थान पर यासीर अहमद खान पठान को नामित किया।
