Last Updated on May 16, 2023 10:24 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

कर्नाटक में मुख्‍यमंत्री के चयन के लिये नई दिल्‍ली में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। मुख्‍यमंत्री पद के दोनों दावेदारों, पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया और कर्नाटक प्रदेश अध्‍यक्ष डी के शिवकुमार ने आज शाम नई दिल्‍ली में कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भेंट की।

श्री सिद्धारमैया ने पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की।

कांग्रेस पार्टी कर्नाटक के अगले मुख्‍यमंत्री के चयन के बारे में अभी भी विचार-विमर्श कर रही है और कोई अंतिम निर्णय इस बारे में नहीं लिया गया है। उम्‍मीद की जा रही है कि श्री खरगे जल्‍दी ही मुख्‍यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगें।

इससे पहले कल कांग्रेस अध्‍यक्ष ने सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार के साथ बैठकें की थी। 224 सदस्‍यों की कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस 135 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है।