Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz
ऑपरेशन सिंदूर : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सटीक कार्रवाई को सराहा, बोले- भारतीय सेना ने रचा इतिहास

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि सेना ने बहादुरी, सतर्कता और संवेदनशीलता का परिचय देकर नया इतिहास रच दिया है। यह ऑपरेशन पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में आतंकवादी ठिकाने को नष्ट करने के लिए चलाया गया था। राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हुई जिन्होंने पूरी तरह से सशस्त्र बलों का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “हमारे जवानों ने बीती रात बहादुरी दिखाई और सटीकता के साथ लक्ष्यों को नष्ट किया। इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि आम नागरिकों और उनके ढांचे को कोई नुकसान न हो। यह कार्य मानवता और संवेदनशीलता के साथ किया गया।” उन्होंने यह बात उस कार्यक्रम के दौरान कही जिसमें छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन (BRO) की 50 परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ। 

इससे पहले, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की क्रूरता से हत्या कर दी गई थी, जिनमें कई को पास से सिर में गोली मारी गई और यह सब उनके परिवार के सामने किया गया। उन्होंने कहा, “हमलावरों का उद्देश्य कश्मीर में लौटती सामान्य स्थिति को बाधित करना था।” मिस्री ने यह भी बताया कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने आने वाले समय में और हमलों की आशंका जताई थी। इसी के चलते भारत ने आत्मरक्षा और आतंकवाद को रोकने के लिए यह कार्रवाई की। उन्होंने कहा, “यह कार्रवाई पूरी तरह मापी-तौली, जिम्मेदार और गैर-उत्तेजक थी। इसका उद्देश्य आतंकवादी ठिकाने को नष्ट करना था।”

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकी ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाकर नष्ट किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन स्थानों का चयन इस तरह किया गया जिससे किसी भी आम नागरिक या उनके ढांचे को कोई नुकसान न हो। कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन के दौरान किए गए हमलों के वीडियो भी दिखाए, जिनमें आतंकी ठिकानों को नष्ट करते हुए देखा जा सकता है।-(ANI)

Click to listen highlighted text!