Last Updated on May 7, 2025 12:49 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर कई घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एयर इंडिया ने जानकारी दी कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें इस महीने की 10 तारीख तक रद्द कर दी गई हैं।
इस बीच, इंडिगो ने भी आज श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर और जोधपुर से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं। इसने सभी यात्रियों को हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी है।
वहीं, पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में भारतीय सशस्त्र बलों के हवाई हमलों के बाद देश के उत्तरी भाग में कई हवाई अड्डों को वाणिज्यिक संचालन के लिए बंद कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में स्पाईस जेट ने कहा है कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर में हवाई अड्डों को अगले आदेश तक बंद किया गया है।
इंडिगो ने भी अपने यात्रियों को इन हवाई अड्डों पर उडान की स्थिति का पता लगाते रहने का परामर्श दिया है।
वहीं एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ और राजकोट की अपनी उडानें आज दोपहर 12 बजे तक के लिए रद्द कर दी हैं।
अधिकतर वाणिज्यिक विमान सेवाओं में यात्रियों को यात्रा शुरू करने से पहले उडान की स्थिति का पता लगाने की सलाह दी है।
