Last Updated on October 16, 2023 8:57 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में कल भी बारिश जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत के कई भागों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश होगी। साथ ही दूरदराज के कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने का अनुमान है।

उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के भी आसार है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और केरल में मूसलाधार बारिश और उसके बाद इसमें कमी की उम्मीद जताई है।

मौसम विभाग ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। कम दबाव के इस क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 21 अक्‍तूबर के आसपास मध्य अरब सागर के ऊपर दबाव में बदलने के आसार हैं।

पूर्वी भारत में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। बुधवार तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज और बिजली गिरने के साथ कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है।