AMN
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात में तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का वीडियो कांफ्रेंसिंग से उद्घाटन किया। उन्होंने अहमदाबाद में सिविल अस्पताल परिसर में देश के सबसे बडे हृदय रोग चिकित्सा अस्पताल – यू एन मेहता इंस्टीच्यूट ऑफ कार्डियोलोजी एण्ड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने गिर-सोमनाथ, पाटन और दाहोद जिलों के किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति के लिए किसान सूर्योदय योजना की भी शुरूआत की।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह परियोजना किसानों के जीवन में खुशहाली लायेगी। उन्होंने कहा कि शुरू में यह योजना गिर सोमनाथ, पाटन और दाहोद जिलों में चलाई जाएगी। तीन जिलों के एक हजार 55 गांवों के किसान इस योजना के दायरे में आएगें। उन्हें दिन में सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध होगी। अगले तीन वर्षों में इस योजना को पूरे राज्य में लागू कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात सौर-ऊर्जा परियोजनाओं के मामले में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों में गुजरात के बिजली क्षेत्र में किए गए क्रांतिकारी कार्यों से इस योजना के लिए मजबूत आधार तैयार हुआ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें, प्रति बूंद अधिक फसल के मंत्र को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की सिंचाई के लिए किसानों को किसान सूर्योदय योजना के तहत दिन में बिजली मिल सकेगी।
श्री मोदी ने अहमदाबाद में यू एन मेहता हृदय रोग विज्ञान और अनुसंधान केन्द्र में देश का सबसे बड़ा हृदय रोग अस्पताल राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने इस अवसर पर एक टेली कार्डियोलॉजी मोबाइल एप्लीकेशन की भी शुरूआत की। यू एन मेहता हृदय रोग विज्ञान और अनुसंधान केन्द्र में चार सौ 70 करोड़ रुपये की लागत से नई सुविधायें स्थापित की गई हैं। अब यहां बिस्तरों की संख्या साढ़े चार सौ से बढ़ाकर एक हजार दौ सौ 51 कर दी गई है। यहां हृदय रोगियों के लिए अब पांच सौ 31 आईसीयू बिस्तर, 15 कार्डियक मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर और छह कार्डियक कैथ लैब उपलब्ध हैं।
श्री मोदी ने कहा कि प्रत्येक गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गुजरात में 21 लाख लोगों का इलाज किया गया है।
श्री मोदी ने जूनागढ़ में गिरनार में दुनिया के सबसे बड़े मंदिर रोपवे परियोजना का उद्घाटन भी किया। एक सौ 30 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से इस ऐतिहासिक स्थल पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी, जिससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
गिरनार रोपवे में कुल 25 कैबिन हैं। यह रोपवे नौ सौ मीटर ऊंचा और दो किलोमीटर तीन सौ मीटर लंबा है। इस रोपवे से प्रति घंटे आठ सौ यात्रियों और प्रति दिन आठ हजार यात्रियों की आवाजाही संभव होगी।
प्रधानमंत्री ने परियोजनाओं के उद्घाटन अवसर पर गुजरात के लोगों से मास्क का उपयोग करने, सुरक्षित दूरी बनाये रखने और हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी उपस्थित थे।