विदेश सचिव विक्रम मिश्री और अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलावी आमिर खान मुत्तकी ने आज दुबई में द्विपक्षीय संबंधों से जुडे विभिन्न मुद्दों और क्षेत्रीय घटनाक्रम पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस बैठक में विदेश सचिव ने अफगानिस्तान की जनता के साथ भारत की एतिहासिक मैत्री तथा दोनो देशों के लोगों के बीच मजबूत संपर्क का उल्लेख किया। विदेश सचिव ने अफगानिस्तान के लोगों की तात्कालिक विकास आवश्यकताओं को पूरा करने में भारत के सहयोग का भरोसा दिलाया। दोनो पक्षों ने भारत के मानवीय सहायता कार्यक्रमों की समीक्षा की।
अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री ने भारत की सहायता के लिए भारतीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया। अफगानिस्तान के अनुरोध पर भारत स्वास्थ्य क्षेत्र और शरणार्थियों के पुर्नवास के लिए और सहायता उपलब्ध करायेगा।