Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

विदेश सचिव विक्रम मिश्री और अफगानिस्‍तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलावी आमिर खान मुत्‍तकी ने दुबई में की मुलाकात

विदेश सचिव विक्रम मिश्री और अफगानिस्‍तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलावी आमिर खान मुत्‍तकी ने आज दुबई में द्विपक्षीय संबंधों से जुडे विभिन्‍न मुद्दों और क्षेत्रीय घटनाक्रम पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस बैठक में विदेश सचिव ने अफगानिस्‍तान की जनता के साथ भारत की एतिहासिक मैत्री तथा दोनो देशों के लोगों के बीच मजबूत संपर्क का उल्‍लेख किया। विदेश सचिव ने अफगानिस्‍तान के लोगों की तात्‍कालिक विकास आवश्‍यकताओं को पूरा करने में भारत के सहयोग का भरोसा दिलाया। दोनो पक्षों ने भारत के मानवीय सहायता कार्यक्रमों की समीक्षा की।

अफगानिस्‍तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री ने भारत की सहायता के लिए भारतीय नेतृत्‍व को धन्‍यवाद दिया। अफगानिस्‍तान के अनुरोध पर भारत स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र और शरणार्थियों के पुर्नवास के लिए और सहायता उपलब्‍ध करायेगा।

Click to listen highlighted text!