Welcome to https://theindianawaaz.com/home/   Click to listen highlighted text! Welcome to https://theindianawaaz.com/home/

AMN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि प्रौद्योगिकी देश के विकास को गति देने का एक साधन है। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास, सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने और एक समावेशी पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए प्रौद्योगिकी आवश्यक है।

प्रधानमंत्री ने आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी सप्ताह 2023 स्कूल टू स्टार्टअप, इग्नाइटिंग यंग माइंड्स टू इनोवेट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पांच हजार आठ सौ करोड़ रुपये से अधिक की कई वैज्ञानिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। श्री मोदी ने स्‍मारक डाक टिकट भी जारी किया और स्‍वदेशी वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का
उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि 11 मई देश के इतिहास में एक गौरवशाली दिन है क्योंकि इस दिन भारतीय वैज्ञानिकों ने पोकरण परमाणु परीक्षण करके देश को गौरवान्वित किया था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक मजबूत नींव रखी गई है।

राष्‍ट्र की प्रगति में अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाओं के महत्‍व पर प्रकाश डालते हुए श्री मोदी ने कहा कि ये प्रयोगशालाएं बच्‍चों में नवाचार को बढ़ावा दे रही हैं।

इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 21वीं सदी भारत की सदी है और दुनिया भारत को आशा की दृष्टि से देख रही है।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि 2014 के बाद से भारत ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण प्रगति की है।

Click to listen highlighted text!