Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर के एगरा के खादिकुल गांव में आज हुए भीषण विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार अवैध पटाखा फैक्ट्री के मालिक को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। हालांकि, उसने पटाखा बनाने की अवैध गतिविधियों को गुप्त रूप से जारी रखा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार ने इस विस्‍फोट की राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण- एनआईए से जांच की मांग की है। उन्होंने इस सम्‍बंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र भेजा है।

इस बीच, मुख्‍यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने मामले की सीआईडी जांच के आदेश दिए और कहा कि राज्य को इस घटना की एनआईए से जांच पर कोई आपत्ति नहीं है। संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने यह भी कहा कि कारखाने के मालिक के पश्चिम बंगाल-उड़ीसा सीमा पर स्थित इस गाँव से सटे उड़ीसा राज्य में भाग जाने का संदेह है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के निकट परिजन को ढाई-ढाई लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया। स्थानीय थाना प्रभारी को भी कारण बताओ नोटिस देने को कहा गया है कि अवैध पटाखा फैक्ट्री के बारे में उनके पास कोई सूचना क्यों नहीं मिली।

Click to listen highlighted text!