Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया ने आज कहा कि डिजिटल स्वास्थ्य व्‍यवस्‍था केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रमों तक ही सीमित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र से जुडे आकलन में संचारी और गैर-संचारी रोगों की अवस्‍था की भी जानकारी मिलती हैं। नई दिल्ली में डिजिटल स्वास्थ्य पर वैश्विक सम्मेलन के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, श्री मांडविया ने कहा कि देश स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों के कार्यान्‍वयन और डिजिटल व्‍यवस्‍था दोनों पर ध्‍यान देते हुए डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य का प्रभावशाली तंत्र तैयार करने की ओर बढ रहा है। स्‍वास्‍‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं कारगर ढंग से जनता तक पहुंचाने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य समाधानों का लाभ उठाने की दिशा में देश ने महत्‍वपूर्ण प्रगति की है। इस संबंध में उन्होंने कई राज्‍यों की ओर से तैयार किए हुए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के आंकडों का उल्‍लेख किया। श्री मांडविया ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, कोविन और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का भी हवाला दिया।

Click to listen highlighted text!