Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

चारधाम यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू हो गया है। पयर्टन विभाग का पोर्टल आज सुबह सात बजे खुला। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा की औपचारिक घोषणा तक तीर्थयात्री बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम का पंजीकरण करा सकेंगें। इससे तीर्थयात्रियों को न केवल घर से पंजीकरण करने में मदद मिलेगी बल्कि मंदिर के खुलने को लेकर भी पूरी जानकारी मिलेगी।

उत्‍तराखंड में हिन्‍दु देवताओं और भारत की पवित्र नदियों को समर्पित चार पवित्र तीर्थस्‍थल हैं। चारो तीर्थस्‍थल गढ़वाल क्षेत्र में स्थित हैं। इन तीर्थस्‍थलों को सम्मिलित रूप से उत्‍तराखंड का चार धाम कहा जाता है। समूचे भारत और विदेश के तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के रूप में इन तीर्थस्‍थलों की यात्रा करते हैं। हिन्‍दु धर्म के अनुसार चारधाम यात्रा महत्‍वपूर्ण होने के साथ पवित्र भी है। ऐसा माना जाता है कि प्रत्‍येक हिन्‍दु को भगवान का आशीर्वाद प्राप्‍त करने के लिये जीवन में कम से कम एक बार चारधाम की यात्रा में इन तीर्थस्‍थलों का दर्शन करना चाहिए।

Click to listen highlighted text!