AMN/ WEB DESK
महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में आज डेल्ही केपिटल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर से होगा। मैच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।प्रतियोगिता में कल रात मुंबई इंडियन्स ने यू पी वॉरियर्स को आठ विकेट से हरा दिया। मुंबई की टीम ने 160 रन का लक्ष्य 18वें ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 गेंद पर 53 रन की पारी खेली। इससे पहले, यू पी वॉरियर्स ने निर्धारित बीस ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाए थे।