AMN

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डीएमके पार्टी पर तमिल मूल के व्‍यक्ति को प्रधानमंत्री बनाने का अवसर गंवाने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि डीएमके ने यह अवसर एक नहीं बल्कि दो बार गंवाया है। चेन्‍नई में पार्टी के बूथ स्‍तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में श्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भविष्‍य में तमिल मूल के व्‍यक्ति को प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करेगी। उन्‍होंने कहा कि पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्‍य में 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है।

इससे पहले श्री शाह समाज के विभिन्‍न वर्गों के प्रबुद्ध नागरिकों से मिले और उनके साथ विचार-विमर्श किया। इस बैठक में केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री डॉ. एल मुरूगन, कई पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा के वरिष्‍ठ नेता भी शामिल हुए। केन्‍द्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर गृहमंत्री आज शाम वेल्‍लोर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।