AMN

पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानन्‍द सोनोवोल तथा म्‍यामां के उप प्रधानमंत्री और परिवहन तथा संचार मंत्री एडमिरल टिन ऑंग सैन ने आज म्‍यामां के रखायने प्रान्‍त में सितवे बन्‍दरगाह का संयुक्‍त रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर कोलकाता के श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी बन्‍दरगाह से पहला भारतीय माल जहाज सितवे बन्‍दरगाह पहुंचा। इस बन्‍दरगाह के चालू होने से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय बाजार में बढोत्‍तरी होगी। साथ ही रखायन प्रान्‍त की स्‍थानीय अर्थव्‍यवस्‍था को भी बल मिलेगा। बन्‍दरगाह के शुरू होने से कनेक्टिविटी बढेगी जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढेंगे।

इस अवसर पर श्री सोनोवाल ने भारत और म्‍यामां के बीच ऐतिहासिक, सांस्‍कृतिक और आर्थिक संबंधों को उजागर किया। उन्‍होंने सितवे बन्‍दरगाह जैसी पहलों के जरिये म्‍यामां के लोगों के विकास और समृद्धि के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। सितवे बन्‍दरगाह भारत के कालदान मल्टी-मोडल ट्रांजिट परिवहन परियोजना का हिस्सा है। इस परियोजना के पूरी तरह कार्यान्‍वयन से यह सितवे बन्‍दरगाह के जरिये भारत के पूर्वी तट को पूर्वोत्‍तर राज्‍यों से जोड देगी।