Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz
Last Updated on: 27 October 2023 1:04 AM

AMN/ WEB DESK

भारत ने क़तर की अल-दहरा कंपनी के आठ भारतीय कर्मचारियों से जुड़े मामले में मौत की सजा के फैसले पर गहरा दुख जताया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि शुरुआती जानकारी के अनुसार क़तर की प्रथम दृष्टया अदालत ने आज फैसला सुनाया है और विस्तृत फैसले का इंतजार किया जा रहा है।

मंत्रालय, परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के संपर्क में है और सभी कानूनी विकल्प तलाशे जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह इस मामले को अत्यधिक महत्व देता है और इस पर करीब से नजर रख रहा है। मंत्रालय सभी काउंसलर और कानूनी सहायता देना जारी रखेगा और क़तर के अधिकारियों के साथ फैसले पर भी चर्चा करेगा। भारत के आठ नागरिकों को पिछले वर्ष 30 अगस्‍त को कतर में हिरासत ले लिया गया था।

Click to listen highlighted text!