Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

AMN

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। राज्‍य में दस मई को मतदान होना है। भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और जनता दल सेक्‍युलर के वरिष्‍ठ नेता रोड शो, रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कोलार रामनगर में जनसभा की। लोगों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक की जनता को कांग्रेस और जनता दल एस. के भ्रष्‍ट शासन से बचाएगी। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्‍य की प्रगति के लिए कभी कोई काम नहीं कर सकती। श्री मोदी आज चनपट्ना और बेलूर में दो चुनावी रैलियां करेंगे और मैसूरू में रोड शो करेंगे। कल प्रधानमंत्री ने उत्‍तरी बंगलुरू में रोड शो किया था और विभिन्‍न स्‍थानों पर तीन जनसभाओं को संबोधित किया था।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज बेलगाव के खानापुर में रैली की। इसके बाद वे बागलकोट के जामखंडी और बेलगावी के कुदाची में चुनाव प्रचार करेंगी। कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे शिवमोगा में और पार्टी नेता राहुल गांधी ने चामराज नगर में चुनाव प्रचार किया।

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज सुबह चित्रदुर्ग में आम आदमी पार्टी उम्‍मीदवार के लिए प्रचार किया। उनका आज बंगलुरू में रोड शो का कार्यक्रम है।

पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल एस. के नेता एच.डी. देवगौडा और उनके पुत्र एच.डी. कुमारस्‍वामी भी राज्‍य के विभिन्‍न स्‍थानों में जनसभाएं कर रहे हैं।

इस बीच, निर्वाचन आयोग ने राज्‍य के मुख्‍य चुनाव अधिकारी को जमीनी स्थिति और सोशल मीडिया प्‍लेटफार्मों की निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Click to listen highlighted text!