Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN/ WEB DESK

केंद्र उत्‍तराखंड में सिल्कयारा सुरंग के ढहने वाली जगह पर फंसे हुए मजदूरों को जल्द से जल्द निकालने का हर संभव प्रयास कर रहा है। यह जानकारी सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दी। सुरंग ढहने से करीब 40 श्रमिक सुरंग के अंदर फंस गए। घटना की सूचना तुरंत केंद्र और राज्य सरकार की सभी संबंधित एजेंसियों को दी गई। राज्य प्रशासन, राज्‍य आपदा मोचन बल, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय तथा अन्य विभाग समन्वित प्रयासों से फंसे हुए लोगों को निकालने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। 

ये सभी वहॉं उपलब्ध पाइपों के माध्यम से ताजा हवा, ऑक्सीजन, पानी, बिजली और भोजन के छोटे-छोटे पैकेट की आपूर्ति कर रहे हैं तथा फंसे हुए श्रमिकों से वॉकी टॉकी के माध्यम से भी संचार स्थापित किया गया है।

Click to listen highlighted text!