AMN

सरकार ने कहा है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पांच करोड़ 25 लाख से अधिक उपभोक्‍ताओं को अटल पेंशन योजना से जोडा गया है। वर्ष 2015 में शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य देश के सभी नागरिकों, विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वृद्धावस्था आय सुरक्षा प्रदान करना था। वित्त मंत्रालय ने कहा कि अटल पेंशन योजना के शुरू होने के बाद से लगातार इसमें लोग जुडते जा रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले 2022-23 में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

नया अटल पेंशन योजना खाता 18 से 40 वर्ष की आयु के किसी भी भारतीय नागरिक द्वारा खोला जा सकता है, जिसके पास बचत बैंक खाता है। यह एक स्वैच्छिक पेंशन योजना है, जिसके तहत उपभोक्‍ताओं को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद पेंशन प्राप्त होगी। इसके तहत, उनके योगदान के आधार पर 60 वर्ष की आयु से एक हजार रुपये से पांच हजार रुपये प्रति माह की न्यूनतम गारंटी वाली पेंशन मिलेगी।