AMN

बंगाल की खाडी पर बना गहरे दवाब का क्षेत्र चक्रवात में बदल गया है। च्रकवात मोचा पोर्ट ब्‍लेयर से लगभग पांच सौ किलोमीटर दूर पश्चिम- दक्षिण पश्चिम और बांग्‍लादेश में कॉक्‍स बाजार के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में करीब 12 सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्‍युंजय महापात्रा ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि चक्रवाती तूफान के और तीव्र होकर आज मध्‍य रात्रि तक भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। उन्‍होंने कहा कि चक्रवात का तटीय ओडिसा और आंध्रप्रदेश पर कोई असर नहीं पडेगा। चक्रवात बांग्‍लादेश-म्‍यांमां तट की ओर बढेगा।

हालांकि चक्रवात के कारण गहरे समुद्र में स्थितियां प्रतिकूल रहेंगी। श्री महापात्रा ने कहा कि रविवार तक दक्षिण पूर्व और मध्य बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में सभी प्रकार की छोटी नौकाओं और मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।