Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

FILE PHOTO

AMN

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को फिर से अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति @realDonaldTrump को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!

मैं हर वक्त अमेरिका फर्स्ट की नीति पर करुंगा काम: ट्रंप

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- आप सबका बहुत शुक्रिया। सभी का बहुत शुक्रिया। उपराष्ट्रपति, सभी पूर्व राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस। अमेरिका का स्वर्णिम काल अभी से शुरू होता है। ट्रंप ने आगे कहा, इस दिन के बाद से हमारा देश उभरेगा और पूरी दुनिया में चमकेगा। यह हर देश के लिए जलन का कारण बनेगा। ट्रंप प्रशासन के हर दिन मैं हर वक्त अमेरिका फर्स्ट की नीति पर काम करुंगा। हमारी स्वयतत्ता जारी रहेगी। न्याय का तराजू संतुलित रहेगा।

ट्रंप ने कहा कि हमारी प्राथमिकता आजाद, संपन्न देश खड़ा करने की होगी। अमेरिका जल्द ही काफी ज्यादा बेहतर स्थिति में होगा। एक बदलाव की हवा देश में बह रही है। अमेरिका के पास इस मौके को पकड़ने का जबरदस्त अवसर है। हमारी सरकारों में हम किसी को भी अपना फायदा नहीं उठाने देंगे। हमारी सुरक्षा फिर से हासिल की जाएगी। न्याय मंत्रालय को पक्षपाती, जहरीला और हिंसक हथियार बनाने की कोशिश को खत्म किया जाएगा। हमारी प्राथमिकता एक गौरवशाली, संपन्न और आजाद देश बनाने की होगी। अमेरिका जल्द ही ज्यादा महान, मजबूत और पहले से कहीं ज्यादा बेहतर होगा।

मेरी सबसे गौरवपूर्ण विरासत शांति निर्माता की होगी: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘मेरी सबसे गौरवपूर्ण विरासत शांति निर्माता और एकीकरणकर्ता की होगी। मैं शांति निर्माता और एकीकरणकर्ता बनना चाहता हूं। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि कल से, मेरे पदभार ग्रहण करने से एक दिन पहले, मध्य पूर्व में बंधक अपने परिवारों के पास वापस आ रहे हैं। अमेरिका पृथ्वी पर सबसे महान, सबसे शक्तिशाली, सबसे सम्मानित राष्ट्र के रूप में अपना सही स्थान पुनः हासिल करेगा, जिससे पूरी दुनिया में विस्मय और प्रशंसा की भावना पैदा होगी।

मैक्सिको की खाड़ी का नाम अमेरिका की खाड़ी रखेंगे: ट्रंप

हम मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी रखने जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण के बाद एलान किया।

‘हम फिर से दुनिया की सबसे मजबूत सेना का निर्माण करेंगे। हम अपनी सफलता को न केवल उन लड़ाइयों से मापेंगे जिन्हें हम जीतते हैं, बल्कि उन युद्धों से भी मापेंगे जिन्हें हम समाप्त करते हैं और शायद उन युद्धों से भी जिनमें हम कभी शामिल नहीं होते।’

हम करोड़ों अपराधियों को वापस भेजेंगे: ट्रंप

सबसे पहले मैं अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल का एलान करता हूं। सभी अवैध घुसपैठ तुरंत बंद होती हैं और हम करोड़ों अपराधियों को वापस भेजने का काम शुरू करेंगे। हम ‘मैक्सिको में ही रहो’ नीति के तहत काम करेंगे। हम पकड़ो और छोड़ो नीति को खत्म करेंगे। हम दक्षिणी सीमा पर सुरक्षाबलों को भेजेंगे, ताकि हमारे देश में घुसपैठ बंद हो सके।

‘हम मार्टिन लूथर किंग के सपने को साकार करेंगे’

आज, मैं ऐतिहासिक कार्यकारी आदेशों की एक श्रृंखला पर हस्ताक्षर करूंगा और इन कार्यों के साथ, हम अमेरिका की पूर्ण बहाली और सामान्य ज्ञान की क्रांति शुरू करेंगे।

इस सप्ताह मैं उन सभी सेवा सदस्यों को बहाल करूंगा जिन्हें वैक्सीन अनिवार्यता का विरोध करने के कारण हमारी सेना से अन्यायपूर्ण तरीके से निष्कासित कर दिया गया था और उन्हें पूरा वेतन दिया जाएगा। और मैं हमारे योद्धाओं को ड्यूटी के दौरान कट्टरपंथी राजनीतिक सिद्धांतों और सामाजिक प्रयोगों के अधीन होने से रोकने के लिए एक आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा। यह तुरंत समाप्त होने जा रहा है। हमारे सशस्त्र बलों को अमेरिका के दुश्मनों को हराने के अपने एकमात्र मिशन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए स्वतंत्र किया जाएगा।

आज मार्टिन लूथर किंग दिवस है और उनके सम्मान में, हम उनके सपने को साकार करने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे। हम उनके सपने को साकार करेंगे।

ट्रंप ने किया पेंसिल्वेनिया हमले का जिक्र

जो लोग हमारे काम को रोकना चाहते हैं, उन्होंने मेरी आज़ादी छीनने की कोशिश की और मेरी जान लेने की कोशिश की है। कुछ महीने पहले पेंसिल्वेनिया के एक खूबसूरत मैदान में एक हत्यारे की गोली मेरे कान को चीरती हुई निकल गई। लेकिन मुझे तब लगा था, कि मेरी जान किसी कारण से बचाई गई थी। मुझे अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए भगवान ने बचाया था।

हमारे देश का गौरवशाली भाग्य अब फिर जागेगा: ट्रंप

इस पल से ही अमेरिका का और नीचे गिरना खत्म होता है। हमारे देश का गौरवशाली भाग्य अब फिर जागेगा। पिछले आठ वर्षों में मेरा कई बार परीक्षण हुआ और मुझे कई बार चुनौतियां मिलीं। यह किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति से ज्यादा था। मुझे इस रास्ते में काफी कुछ सीखने को मिला। अपने गणतंत्र को वापस पाने का रास्ता मेरे लिए बिल्कुल आसान नहीं था।

सब बहुत तेजी से बदल जाएगा: ट्रंप

हमारे पास सरकार थी, जो कि विदेश में सीमाओं की रक्षा के लिए असीमित संसाधन-फंडिंग लगाती थी, लेकिन अमेरिका की सीमा और यहां रहने वाले अपने ही लोगों की रक्षा से इनकार करती थी। हमारी सरकार अब इमरजेंसी के दौरान भी अहम सेवाएं नहीं दे सकती। चक्रवाती तूफान की बात हो या लॉस एंजेलिस में आग की, जो कि अभी भी तबाही मचा रही है। इससे सबसे अमीर और ताकतवर लोगों के घर तबाह हो गए। हम ऐसा नहीं होने दे सकते।

हमारे पास एक स्वास्थ्य प्रणाली है, जो कि आपदा के समय कोई काम नहीं कर सकता, जबकि हम दुनिया में सबसे ज्यादा रकम खर्च करते हैं। हमारी शिक्षा प्रणाली पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है, जिसमें शिक्षकों और बच्चों को कई बार शर्मिंदा होना पड़ता है। अब यह सब बदल जाएगा और बहुत तेजी से बदलेगा।

‘आने वाली चुनौतियों का ईमानदारी से सामना करना होगा’

मैं राष्ट्रपति के तौर पर लौट रहा हूं। अमेरिका के पास इस मौके को फिर से हासिल करने का मौका है। लेकिन हमें अपने सामने आने वाली चुनौतियों का ईमानदारी से सामना करना होगा। ऐसी कई चुनौतियां हैं, लेकिन हम इन्हें खत्म कर देंगे। हम आज जब यहां इकट्ठा हुए हैं, सरकार एक विश्वास के संकट का सामना कर रही है। कई साल तक एक उग्र और भ्रष्ट शासन नागरिकों से ताकत और उनकी संपत्ति हासिल करती रही है। यह नागरिक हमारे समाज के स्तंभ हैं।

Click to listen highlighted text!