AMN

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में चार हजार दो सौ करोड रुपये मूल्‍य की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत सीमावर्ती गांवों में विकास लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने सेना को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करके उसे मजबूत किया है। उन्‍होंने कहा कि भारत विकास की नई ऊंचाईयां छू रहा है। देश से गरीबी हटाने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने सुदूर क्षेत्रों में लोगों का ध्‍यान रखा है जिस कारण पांच साल में ही 13 करोड 50 लाख लोग गरीबी से बाहर आए हैं। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तराखंड को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाने और आम लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए सरकार पूरे समर्पण के साथ काम कर रही है। श्री मोदी ने कहा कि राज्‍य में प्राकृतिक आपदाओं की रोकथाम के लिए अगले पांच साल में चार हजार करोड रूपये खर्च किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने इससे पहले, पिथौरागढ में जोलिंगकोंग में पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। उसके बाद उन्‍होंने गूंजी गांव में स्‍थानीय लोगों से बातचीत की और स्‍थानीय उत्‍पादों की शिल्‍प प्रदर्शनी को देखा। प्रधानमंत्री ने गूंजी में सेना, भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस और सीमा सडक संगठन के कर्मियों से भी बातचीत की। उन्‍होंने आज सुबह अल्‍मोडा में प्रसिद्ध जागेश्‍वर मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।