Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

नई दिल्ली: 

जम्मू कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान आज पूरा हो गया। एग्जिट पोल्स के नतीजे भी आ गए हैं। हरियाणा (90 सीटें) के अधिकतर एग्जिट पोल्स कांग्रेस की बंपर जीत करवा रहे हैं। वहीं इनके अनुमान के मुताबिक, बीजेपी 10 साल बाद सत्ता से बाहर होती दिख रही है। हरियाणा के एग्जिट पोल्स की बात करें तो सभी कांग्रेस को बहुमत का अनुमान जता रहे हैं। दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 44 से 54 और बीजेपी को 15 से 29 सीटें, वहीं ध्रुव रिसर्च ने बीजेपी को 22 से 32 और कांग्रेस को 50 से 64, पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 49 से 61 और बीजेपी को 20 से 32 सीटें दी हैं। वहीं रिपब्लिक भारत- मैट्रिज ने कांग्रेस को 55 से 62 और बीजेपी को 18 से 24 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।

जम्मू कश्मीर की 90 सीटों के लिए चार सर्वे एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। जम्मू-कश्मीर के चारों एग्जिट पोल्स में कांग्रेस और एनसी सबसे आगे हैं। इसमें आज तक सी वोटर, पीपल्स पल्स, एक्सिस माय इंडिया और गुलिस्तान न्यूज ने भी एग्जिट पोल जारी कर दिया है।

इंडिया टूडे आजतक सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 27-32, कांग्रेस+ को 40-48 , पीडीपी को 06-12 और अन्य को 06-11 सीटें मिलने का अनुमान है। एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 24-34, कांग्रेस-एनसी को 35-45, पीडीपी को 04-06 और अन्य को 08-23 सीटें मिलने का अनुमान है। पीपल्स पल्स सर्वे एजेंसी के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 23-27, कांग्रेस प्लस- 46-50, पीडीपी को 07-11 और अन्य को 04-06 सीटें मिल रही हैं। इसके अलावा चौथी एजेंसी गुलिस्तान न्यूज के मुताबिक, भाजपा को 29, कांग्रेस-एनसी को 34, पीडीपी को 06 और अन्य को 21 सीटें मिलने का अनुमान है।

Click to listen highlighted text!