AMN / WEB DESK

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में (13 मई) 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इस चरण में एक हजार 717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता भी शामिल हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक, चौथे चरण की 96 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 52.60% मतदान हुआ है।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान है। वहीं उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग है। इसी तरह तेलंगाना की 17, महाराष्ट्र की 11, एमपी की आठ, पश्चिम बंगाल की आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार व जम्मू कश्मीर की एक सीट पर मतदान है।

प्रधानमंत्री को बिहार की सड़कों पर आना पड़ा: मनोज झा

आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, ‘400 पार तो आप बोलते-बोलते चुप हो गए। प्रधानमंत्री की सभा में जितनी भीड़ की चर्चा हो रही है उतने लोग तो बिहार में जेसीबी की खुदाई देखने आ जाते हैं।

उन्होंने कहा, अगर प्रधानमंत्री को बिहार की सड़कों पर आना पड़ा तो ये अपने-आप में सबसे बड़ा जनमत सर्वेक्षण है कि पीएम मोदी आप बिहार में हार रहे हैं।’

लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष आवश्यक है: एआईएमआईएम उम्मीदवार

औरंगाबाद लोकसभा सीट से एआईएमआईएम उम्मीदवार इम्तियाज जलील ने मतदान किया। उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए सरकारें बदलती रहनी चाहिए। लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष आवश्यक है, अगर एक ही सरकार बार-बार आती रही तो वह जनता को हल्के में लेने लगती है। अगर सरकार बदलती है तो विपक्ष चुस्त रहता है और जनता के हित में काम करता है।’

घरों से बाहर आएं, थोड़ा कष्ट लें, मतदान अवश्य करें: पंकजा मुंडे

भाजपा नेता और बीड लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने कहा, ‘आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है। आज बहुत लोगों का भविष्य मतपेटी में बंद होने वाला है। लोगों से मेरी अपील है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। घरों से बाहर आएं, थोड़ा कष्ट लें लेकिन मतदान अवश्य करें।’

हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इन्होंने बंद कर रखा है: उमर

जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मतदान करने के बाद कहा, “हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इन्होंने बंद कर रखा है। मैं गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि हमारे कार्यकर्ताओं को क्यों बंद कर रखा है? क्या उनको डर है कि वे हार जाएंगे? वे जरूर हारेंगे।”

बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प

बंगाल के दुर्गापुर में मतदान के दौरान भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई।

कांग्रेस प्रत्याशी का पोलिंग बूथ पर धरना

उज्जैन में कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार नेशनल पब्लिक स्कूल नीलगंगा के पोलिंग बूथ पर धरने पर बैठे। महिला कर्मचारी पर पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट करने के अपील करने का आरोप लगाया। कर्मचारी को हटाने पर माने।

इस बार चुनौतियां अलग हैं, मुद्दे अलग हैं: ओवैसी

हैदराबाद से एआईएमआईएम उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘हर चुनाव वैसा नहीं हो सकता जैसे पांच साल पहले था। इस बार चुनौतियां अलग हैं, मुद्दे अलग हैं। यह हमारे देश में एक बहुत ही महत्वपूर्ण, ऐतिहासिक संसदीय चुनाव है। लोगों को पता है कि वे देश के लिए क्या चाहते हैं। चुनावों को हमेशा गंभीरता से लेना चाहिए। वह संसद का चुनाव हो या पंचायत का चुनाव हमें हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी को गंभीरता से लेना चाहिए।’

ओडिशा में भाजपा सरकार आएगी: धर्मेंद्र प्रधान

ओडिशा में आज हो रहे विधानसभा चुनाव और चौथे चरण के लोकसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कहा, ‘मैं लोगों से अपील करूंगा कि परिवर्तन के लिए भारी संख्या में मतदान करें। ओडिशा में परिवर्तन का बहुत बड़ा माहौल बन चुका है। पिछले 24 साल में यहां की राज्य सरकार की नाकामी के चलते लोगों में गुस्सा है। इस बार ओडिशा में सत्ता परिवर्तन होगा। हमें स्पष्ट दिख रहा है कि ओडिशा में भाजपा सरकार आएगी।’

भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ केस दर्ज

हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ मलकपेट पुलिस स्टेशन में आईपीसी और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

टीएमसी मतदान प्रतिशत कम करना चाहती है: अधीर रंजन

बरहामपुर से कांग्रेस सांसद और पार्टी उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी का कहना है, ‘टीएमसी के गुंडे, कार्यकर्ता सड़कों पर कब्जा करने और लोगों के लिए समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने चुनाव आयोग से उन्हें तितर-बितर करने का अनुरोध किया है, लेकिन वे फिर से वापस आ जाते हैं। टीएमसी मतदान प्रतिशत कम करना चाहती है क्योंकि वे जानते हैं कि ज्यादातर लोग टीएमसी के खिलाफ मतदान कर रहे हैं, इसलिए वे मतदान प्रक्रिया में बाधा डालना चाहते हैं। हम उन्हें किसी भी बूथ पर कब्जा नहीं करने देंगे, न ही मैं बहरामपुर में टीएमसी को जीतने दूंगा।’