Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

इंद्र वशिष्ठ

सीबीआई ने 5 लाख रुपए  रिश्वत लेते हुए वरिष्ठ बागवानी अफसर को गिरफ्तार किया  है.सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, गुरुग्राम (हरियाणा) के वरिष्ठ बागवानी अधिकारी सुनील कुमार रेवाड को गिरफ्तार किया गया है.सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर वरिष्ठ बागवानी अधिकारी सुनील कुमार रेवाड , राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, गुरुग्राम के विरुद्ध मामला दर्ज किया, जिसमें बागवानी गतिविधियों हेतु राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड द्वारा लागू की गई भारत सरकार की योजना के अनुसार  शिकायतकर्ता के पक्ष में  सब्सिडी राशि जारी करने के लिए शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है.


सीबीआई ने जाल बिछाया जिसमें सुनील कुमार को शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा गया.सुनील कुमार के जिला झुंझनू (राजस्थान) और गुरुग्राम के परिसरों में 3 स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें संपत्ति, बैंक विवरण, निवेश विवरण एवं शिकायतकर्ता के मामले से संबंधित प्रासंगिक फाइल आदि से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए है।


गिरफ्तार आरोपी को पंचकूला (हरियाणा) के सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Click to listen highlighted text!