Last Updated on October 6, 2020 9:59 pm by INDIAN AWAAZ

AMN / WEB DESK

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) में भारतीय जनता पार्टी को 121 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा.
बिहार राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA में भाजपा और जेडीयू (JDU) के बीच सीट बंटवारे का औपचारिक समझौता होने के बाद भारतीय जनता पार्टी को एक्‍शन में आ गई है. भाजपा ने पहले अपने खाते में आने वाली 121 सीटों की लिस्‍ट जारी की और फिर देर रात 27 उम्‍मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी की 121 में से 9 सीटें विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को दी गई हैं.

बीजेपी ने 27 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. लिस्ट में कृषि मंत्री प्रेम कुमार का भी नाम है. प्रेम कुमार को गया शहर से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी ने श्रेयसी सिंह को जमुई से उम्मीदवार बनाया है. राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली निशानेबाज श्रेयसी सिंह रविवार को बीजेपी में शामिल हुई थीं. श्रेयसी के पिता दिग्विजय सिंह बिहार के प्रमुख समाजवादी नेता थे.

बता दें कि आज ही बीजेपी-जेडीयू ने सीटों की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कहा कि जेडीयू के हिस्से में 122 सीटें आयी हैं जिसमें से हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) पार्टी के लिये हमने सात सीटें रखी हैं .

उन्होंने कहा कि बीजेपी को शेष 121 सीटें मिली हैं जिसमें उनकी बात विकासशील इंसान पार्टी से चल रही है. बीजेपी, वीआईपी पार्टी को इसके अनुरूप सीटें देगी. इस एलान के बाद बीजेपी ने 121 सीटों की घोषणा की. जहां से पार्टी चुनाव लड़ेगी.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगी. इस चुनाव में आरजेडी और वाम दलों के साथ तालमेल करके उतर रही कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. राजद 144 और वाम दल 29 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.