इंद्र वशिष्ठ,
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने विदेश में मौजूद भगौड़े बदमाश कपिल सांगवान उर्फ नन्दू के गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के तिलक नगर और ककरौला में सनसनीखेज हत्याओं के मामलों के अलावा हरियाणा के पंचकूला में हुए तिहरे हत्याकांड में भी इन दोनों बदमाशों की पुलिस को तलाश थी।
स्पेशल सेल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनोज सी और एसीपी वेद प्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर मान सिंह और इंस्पेक्टर संजीव कुमार की टीम ने साहिल उर्फ पोली (गंगा विहार, दीनपुर, नजफगढ़)और विजय गहलौत उर्फ कालू (ककरौला) को 9 जनवरी को बंगलुरु, कर्नाटक से गिरफ्तार किया। इनके पास से दो लाख रुपए और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए।
हत्या, लूट,जबरन वसूली/ रंगदारी, हत्या की कोशिश समेत सनसनीखेज अपराध के अनेक मामलों में शामिल इन बदमाशों की तलाश में कई महीने तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और कर्नाटक की खाक छानते हुए पांच हज़ार किलोमीटर का सफ़र तय करने के बाद स्पेशल सेल को बंगलुरु में इन बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली।
विजय गहलौत के ख़िलाफ़ कई मामलों में अदालत ने गैर जमानती वारंट भी जारी किए हुए है।