AMN/ WEB DESK

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मिस्र के राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतेह अल सीसी से काहिरा में द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच व्‍यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, नवीनीकरणीय ऊर्जा, संस्‍कृति और आम जनता के आपसी संपर्क सहित रणनीतिक भागीदारी को और सुदृढ करने के तौर तरीकों पर विचार-विमर्श किया।दोनों नेताओं ने भारत-मिस्र संबंधों की समग्रता से समीक्षा की और आर्थिक तथा सांस्‍कृतिक रिश्‍तों को और बढाने पर सहमति जताई।

श्री सीसी ने श्री मोदी को मिस्र के सर्वोच्‍च सम्‍मान ऑर्डर ऑफ द नाइल प्रदान किया। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि वह पूरी नम्रता के साथ ऑर्डर ऑफ द नाइल सम्‍मान स्‍वीकार करते हैं। उन्‍होंने इसके लिए मिस्र की सरकार और आम जनता का आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि यह भारत और भारत के लोगों की ओर उनका स्‍नेह दर्शाता है। श्री मोदी को विदेशों से मिला यह तेरहवां सर्वोच्‍च राजकीय सम्‍मान है।

श्री मोदी ने पिरामिडों के दौरे में साथ देने के लिए मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्‍तफा मेदबाउली को धन्‍यवाद दिया। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के सांस्‍कृतिक इतिहास और आने वाले समय में आपसी संबंधों को बढाने पर चर्चा की।

विदेश सचिव विनय मोहन क्‍वात्रा ने काहिरा में एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि दोनों नेताओं ने रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत करने के एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इस अवसर पर कृषि, पुरातत्‍व और पुरावशेष तथा प्रतिस्‍पर्धा कानून के क्षेत्र में भी तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर हुए हैं।

विदेश सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सितंबर में दिल्‍ली में होने वाली जी-20 शिखर बैठक में भाग लेने के लिए श्री सीसी को निमंत्रण दिया है।

इससे पहले, प्रधानमंत्री हेलियोपोलिस राष्‍ट्रमंडल युद्ध स्‍मारक गए और उन चार हजार तीन सौ वीर  भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्‍होंने प्रथम विश्‍व युद्ध के दौरान मिस्र और अदन में सर्वोच्‍च बलिदान दिया था।

श्री मोदी अल हकीम मस्जिद भी गए, जहां उनका स्‍वागत मिस्र के पर्यटन और धरोहर मंत्री डॉक्‍टर मोस्‍तफा वजीरी ने किया। प्रधानमंत्री बोहरा समुदाय के नेताओं से भी मिले। फातिमिद काल की इस शिया मस्जिद को बनाए रखने में बोहरा समुदाय की सक्रिय भूमिका रही है और यह भारत और मिस्र की आम जनता के मजबूत संबंधों को प्रदर्शित करती है। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि यह मस्जिद मिस्र की समृद्ध विरासत और संस्‍कृति का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री अमरीका और मिस्र की सफलतापूर्वक यात्रा संपन्‍न करने के बाद नई दिल्‍ली के लिए रवाना हो गए हैं।