AMN
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जापान के हिरोशिमा में, जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने आयोजन स्थल पर श्री मोदी की अगवानी की। सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया। श्री मोदी अगले महीने की 21 तारीख से 4 दिन की आधिकारिक यात्रा पर अमरीका यात्रा पर जाएंगे।
जी-7 सम्मेलन से इतर, प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति और वियतनाम के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। बैठक के दौरान श्री मोदी ने हिरोशिमा में बोधि पौधा लगाए जाने के लिए श्री किशिदा को धन्यवाद दिया। श्री मोदी ने इस वर्ष मार्च में यह पौधा उपहार स्वरूप दिया था। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान मित्रता को प्रगाढ बनाने के उपायों पर चर्चा की।
श्री मोदी और श्री किशिदा ने जी-7 और जी-20 की अपनी-अपनी अध्यक्षता के दौरान परस्पर तालमेल बढाने तथा ग्लोबल साउथ की आवाज को मजबूत करने के प्रयासों पर भी चर्चा की। उन्होंने सम-समायिक क्षेत्रीय घटनाक्रम और हिंद-प्रशांत में सहयोग बढ़ाने पर विमर्श किया। दोनों नेताओं ने आपसी सामरिक और वैश्विक साझेदारी को अधिक मजबूत बनाने पर चर्चा की। वार्ता में शिक्षा, कौशल विकास, पर्यटन, पर्यावरण अनुकूल जीवन-शैली, ग्रीन हाइड्रोजन, उच्च प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर, डिजिटल सार्वजनिक ढांचे, आतंकवाद से मुकाबले और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में सुधार के मुद्दे शामिल थे।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वार्ता बहुत सार्थक रही। दोनों नेताओं ने विकास के प्रमुख क्षेत्रों में देनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ करने के उपायों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, उच्च प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी हार्डवेयर विनिर्माण, रक्षा, सेमीकंडक्टर और संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति व्यक्त की। श्री मोदी और श्री योल ने जी-20 की भारत की अध्यक्षता और दक्षिण कोरिया हिन्द-प्रशांत रणनीति पर भी वार्ता की।
श्री मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन चिन से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, रक्षा, मजबूत आपूर्ति श्रृंखला के निर्माण, ऊर्जा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, मानव संसाधन विकास, संस्कृति और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने जर्मनी के चांसलर ओलफ शोल्ज के साथ भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा तथा उनमें प्रगति का आकलन किया।
श्री मोदी फ्रांस और यूक्रेन के नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे।
श्री मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि आज दुनिया जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद से जूझ रही है। आज क्वाड देशों के सभी नेताओं की बैठक भी निर्धारित है।
जी-7 सम्मेलन में जिन प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी, उनमें परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक मजबूती और सुरक्षा, क्षेत्रीय मुद्दे, पर्यावरण और ऊर्जा, खाद्य और स्वास्थ्य तथा विकास शामिल हैं। इसके अलावा डिजिटीकरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर भी चर्चा होगी। जापान ने ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कोमोरॉस, कुक आइलैंड, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और संयुक्त राष्ट्र सहित कुछ अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को भी सम्मेलन में आमंत्रित किया है।
भारत अब तक नौ बार जी-7 आउटरीच सम्मेलनों में भागीदारी कर चुका है। इससे शांति, सुरक्षा, विकास और पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य वैश्विक चुनौतियों के समाधान में भारत की हिस्सेदारी के महत्व का पता चलता है। इस वर्ष जी-7 सम्मेलन के भागीदार देशों में ब्राजील और इंडोनेशिया भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में जापान में हैं। वे कल शाम पापुआ न्यू गिनी जाएंगे और 22 मई को आस्ट्रेलिया पहुंचेंगे।