AMN
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप कानूनी लड़ाई हार गए हैं। अमरीकी सुप्रीम कोर्ट ने श्री ट्रंप के आपात आवेदन को खारिज कर दिया। श्री ट्रंप ने आग्रह किया था कि राजकोष विभाग को उनकी छह वर्ष की आयकर रिटर्न जारी करने से रोका जाए।
इससे पहले राष्ट्रपति के रूप में श्री ट्रंप ने अपना आयकर रिकार्ड सार्वजनिक करने से मना करते हुए संबंधित प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। श्री ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के कार्यकाल के दौरान राजकोष विभाग को यह रिकार्ड जारी करने से रोक दिया था।
हालांकि बाइडेन प्रशासन ने तर्क दिया था कि संघीय कानून के तहत कांग्रेस की समिति को राष्ट्रपति सहित किसी भी व्यक्ति की आयकर रिटर्न जारी करने का अधिकार है।
सुप्रीम कोर्ट में पिछले दो महीनों में श्री ट्रम्प की यह दूसरी हार है। इससे पहले अक्टूबर में उन्होंने अदालत से 8 अगस्त को अपने निवास पर जब्त किये गये गोपनीय दस्तावेजों से सम्बन्धित कानूनी लड़ाई में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया था।