AMN

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुजरात में केबल पुल ढहने की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा है। चीन के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार चीन के राष्ट्रपति ने कहा है कि वे इस दुर्घटना से स्तब्ध हैं जिससे भारी जनहानि हुई। उन्‍होंने चीन की सरकार और वहां के लोगों की ओर से पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। चीन के प्रधानमंत्री ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा था.