AMN

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली समेत देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में छठ महापर्व पूरे धार्मिक भाव और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है।

श्रद्धालुओं ने आज शाम नदियों, सरोवरों तथा जलाशयों में घुटनों तक के पानी में खड़े होकर अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य दिया। इस अवसर पर सूर्य भगवान की पूजा की जाती है और पृथ्‍वी पर जीवन के लिए उनका आभार व्‍यक्‍त किया जाता है। छठ महापर्व विक्रम संवत के कार्तिक माह की छठी तिथि को मनाया जाता है। कहा जाता है कि जो व्‍यक्ति पूरी भक्ति के साथ छठ पूजा करते हैं उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।