AMN
मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई और गुजरात में छापामारी कर 60 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक सौ 20 करोड़ रुपये बताई गई है। इस मामले में एयर इंडिया के एक पूर्व पायलट समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ब्यूरो के उप महानिदेशक एस के सिंह ने बताया कि जामनगर में नौसेना की गुप्तचर इकाई ने मेफेड्रोन ड्रग की बिक्री और खरीद की जानकारी दी थी। इसके बाद ब्यूरो और गुप्तचर इकाई ने संयुक्युत रूप से कार्रवाई की। ब्यूरो के दिल्ली और मुंबई अंचल कार्यालय ने सोमवार को जामनगर में छापेमारी की शुरुआत की थी। वहां से 10 हजार 350 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग जब्त करके चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।