AMN

कोविड-19 महामारी के दौरान प्रत्‍येक घर में पर्याप्‍त मात्रा में पानी उपलब्‍ध कराने के लिए देश पूरी तरह तैयार है। जल शक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में कहा कि मौजूदा जारी लॉकडाउन के कारण पानी की घरेलू खपत बढ़ी है लेकिन उद्योगों में पानी की खपत कम होने के कारण संतुलन बना हुआ है। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र ने राज्‍यों से प्रत्‍येक घर में पानी की पर्याप्‍त आपूर्ति सुनिश्‍चित करने को कहा है, जिससे लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी हो सकें।