Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

देश के प्रथम चीफ आफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत का आज पूर्ण सैनिक सम्‍मान के साथ नई दिल्‍ली के बरार स्‍कवॉयर के शवदाह गृह में अंतिम संस्‍कार कर दिया गया। 17 तोपों की सलामी देने के साथ ही चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्‍नी मधुलिका रावत का अंतिम संस्‍कार एक साथ किया गया। दोनों का तमिलनाडु में हुई हेलिकॉप्‍टर दुर्घटना में निधन हो गया था। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बिपिन रावत की दोनों पुत्रियों कृतिका और तारिणी ने मुखाग्नि दी।

जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को उनके सरकारी आवास तीन कामराज मार्ग से लेकर शव यात्रा बरार स्‍कवायर पहुंची। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टॉफ जनरल रावत के अंतिम दर्शन करने के लिए शव यात्रा के पूरे मार्ग पर हजारो की संख्‍या में लोग नम आंखों से खड़े थे।

तीनों सेनाओं के कर्मी देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टॉफ को सलामी देने के लिए मार्च करते हुए चल रहे थे और सम्‍मान में ड्रम वादक विदाई धुन बजा रहे थे। सैन्‍य सम्‍मान के साथ किए गए अंतिम संस्‍कार में सेना के आठ सौ कर्मियों ने हिस्‍सा लिया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजु, उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तीनों सेनाओं के अध्‍यक्षों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही परिवार के अन्‍य सदस्‍यों ने भी अंतिम विदाई दी।

भारत में फ्रांस के राजदूत इमेन्‍युएल लेनिन और ब्रिटेन के उच्‍चायुक्‍त एलेक्‍स इल्सिस ने भी बरार स्‍कवायर शवदाह गृह जाकर पुष्‍पांजलि अर्पित की। श्रीलंका, भूटान, नेपाल और बांग्‍लादेश के सैन्‍य कमान्‍डर भी बरार स्‍कवायर में उपस्थित थे।

इससे पहले, केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विदेशमंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर, वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन, स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और कई अन्‍य केन्‍द्रीय मंत्रियों ने जनरल रावत के सरकारी आवास पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारत के प्रधान न्‍यायाधीश एन.वी. रमणा, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, भाजपा अध्‍यक्ष जे.पी. नड्डा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, संसद सदस्‍य, अनेक राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री, थल सेना प्रमुख मनोज मुकुन्‍द नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरिकुमार, तीनों सेनाओं के अनेक अधिकारी तथा विदेशी प्रतिनिधियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

जनरल रावत और मधुलिका रावत को पुष्‍पांजलि अर्पित करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जनरल बिपिन रावत बहादुरी, साहस और शौर्य के प्रतिमान थे और उन्‍हें खोना समूचे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्‍होंने कहा कि मातृभूमि के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा हमारी स्‍मृतियों में जीवंत रहेगी।

ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर का अंतिम संस्‍कार आज सुबह किया गया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्‍ली छावनी के बरार स्‍कवायर में ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सेना प्रमुख जनरल एम0 एम0 नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर0 हरिकुमार, वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल विवेक चौधरी और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने ब्रिगेडियर लिड्डर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Click to listen highlighted text!