AMN
संसद के दोनों सदनों में अडाणी समूह के मुद्दे और भारतीय लोकतंत्र पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर आज लगातार 13वें दिन कार्यवाही में रुकावट आई। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा में कार्यवाही पहले स्थगन के बाद फिर शुरू हुई तो कांग्रेस, डीएमके और अन्य दलों के सदस्य सदन के बीचोबीच आकर अदाणी समूह मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे, तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने राहुल गांधी की टिप्पणियों पर उनके माफी मांगने की मांग दोहराई। पीठासीन अधिकारी ने विरोध प्रदर्शन कर रहे सांसदों से आग्रह किया कि वे सदन की कार्यवाही चलने दे, लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ और कार्यवाही दिनभर तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
इससे पहले, पुणे से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य गिरिश भालचंद्र बापत और पूर्व सांसद इनोसैंट के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई थी।
उधर, राज्यसभा में भी कार्यवाही एक बार स्थगित किए जाने के बाद फिर शुरू हुई तो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल हंगामा करने लगे। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने राहुल गांधी की टिप्पणियों का विरोध किया। शोरगुल के बीच प्रतिस्पर्धा संशोधन अधिनियम ध्वनिमत से पारित किया गया। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड ने कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।