Last Updated on May 6, 2025 10:53 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

भारत और ब्रिटेन ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि के अंतर्गत महत्वाकांक्षी और पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते के साथ-साथ दोहरे योगदान समझौते को सफलतापूर्वक संपन्न किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने आज टेलीफोन पर बातचीत में मुक्त व्यापार समझौते के सफल समापन का स्वागत किया।

श्री मोदी ने कहा कि ये ऐतिहासिक समझौते भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और बढाएंगे तथा व्यापार, निवेश, विकास, रोजगार सृजन और नवाचार को बढावा देंगे।

श्री स्टारमर ने कहा कि एक मजबूत और अधिक सुरक्षित अर्थव्यवस्था के लिए उनकी योजना के अंतर्गत दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं के साथ गठजोड़ को मजबूत करना और व्यापार बाधाओं को कम करना शामिल है। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि दोनों आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों का विस्तार तेजी से मजबूत और बहुमुखी साझेदारी की आधारशिला है।

दोनों नेताओं ने इस बात पर भी सहमति व्‍यक्‍त की कि दुनिया की दो