Last Updated on October 10, 2022 9:03 pm by INDIAN AWAAZ

AMN
केन्‍द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने छोटी कंपनियों को पूंजी जुटाने का विकल्प बढ़ाने के लिए गांधीनगर के गिफ्ट सिटी का उपयोग करने का सुझाव दिया है। वे आज मुंबई में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज के बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म में 400वीं कंपनी के सूचीबद्ध होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

बीएसई के एसमई प्लेटफॉर्म में आज आठ नई कंपनियों के सूचीबद्ध होने के साथ ही ऐसी कंपनियों की संख्‍या बढकर 400 हो गई।

श्री गोयल ने कहा कि छोटी कंपनियां भारत की विकास गाथा का एक महत्‍वपूर्ण अंग हैं। उन्होंने बीएसई से स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के साथ जुडने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें तेजी से बढ़ने में मदद मिलेगी।

एक्सचेंज की क्षमता के बारे में श्री गोयल ने कहा कि मुंबई वह जगह है जहां से हमें उम्मीद है कि एसएमई क्षेत्र को नए पंख मिलेंगे और उनके लिए अधिक पूंजी जुटाई जा सकेगी।

श्री गोयल ने छोटी कंपनियों को बढावा देने के लिए प्रौद्योगिकी के अधिक इस्‍तेमाल, अनुपालन की प्रक्रिया के बोझ को कम करना, नवाचार को बढ़ावा देना, लॉजिस्टिक बुनियादी ढांचे में सुधार और मुक्त व्यापार समझौते जैसी बातों पर गौर करने का सुझाव दिया।