Last Updated on March 4, 2023 12:41 am by INDIAN AWAAZ
AMN
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि इस वर्ष जनवरी में पिछले वर्ष के इसी माह की तुलना में चार गुणा अधिक विदेशी पर्यटक भारत आये हैं। श्री मोदी ने भारतीय पयर्टन की सम्भावनाओं पर बजट पश्चात एक वेबिनार सम्बोधित करते हुए कहा कि पयर्टन हमेशा से भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक सभ्यता का हिस्सा रहा है। अगर देश में अधिक सुविधाएं विकसित होंगी तो पयर्टकों के आगमन में वृद्धि होगी।
प्रधानमंत्री ने पचास ऐसे पयर्टन स्थल विकसित करने पर जोर दिया जहां दुनियाभर के पयर्टक भारत यात्रा के दौरान जाना चाहे। उन्होंने कहा कि सभी पयर्टन स्थलों के लिये सभी भारतीय भाषाओं में ऐप विकसित किये जा रहे हैं। इनमें संयुक्त राष्ट्र की सूची में शामिल पयर्टन स्थल भी हैं। श्री मोदी ने कहा कि पयर्टन के लिये विषयवस्तु तैयार करते समय सभी भाषाओं को शामिल किया जाना चाहिए और डिजिटल कनेक्टीविटी और ऐप का और आधुनिकीकरण होना चाहिए।
श्री मोदी ने कहा कि गांव देश में पयर्टन का केन्द्र बन रहे हैं। बुनियादी सुविधाओं में सुधार होने के कारण दूर-दराज के गांव पयर्टन मानचित्र पर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने सीमाई क्षेत्रों में स्थित गांवों के लिये वाइब्रेंट विलेज स्कीम आरंभ की है। उन्होंने जोर दिया कि होम स्टे, छोटे होटलों और रेस्तरांओं को सहयोग देने की आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री ने पयर्टन क्षेत्र के बुनियादी चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पेशेवर टूरिस्ट गाइडों की कमी है। उन्होंने स्कूल और कॉलेजों के लिये पूर्वोत्तर की यात्रा पर बल दिया।
