Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz
FILE PHOTO

AMN

बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अगले सप्‍ताह प्रस्‍तावित बांग्‍लादेश यात्रा स्‍थगित की जा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने बताया कि इस बारे में भारत को बांग्‍लादेश से औपचारिक सूचना मिल गयी है, जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस के मामलों का पता चलने और स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी वैश्विक हित को ध्‍यान में रखते हुए बांग्‍लादेश के जनक बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्‍म शताब्‍दी पर आयोजित किये जाने वाले सावर्जनिक आयोजन को स्‍थगित किया जा रहा है।

उन्‍होंने कहा कि इसी वजह से इस महीने की 17 तारीख को होने वाले उस बड़े समारोह को भी स्‍थगित किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी आमंत्रित थे।

श्री रवीश कुमार ने कहा कि बंगलादेश ने समारोह के आयोजन की नयी तिथि की जानकारी बाद में देने की बात भी कही है। उन्‍होंने कहा कि जिन परिस्थितियों की वजह से समारोह स्‍थगित किया जा रहा है भारत उन्‍हें समझता है और अपने पड़ोस में बीमारी के फैलाव की रोकथाम के लिए एक सहयोगी के रूप में बांग्‍लादेश के साथ मिलकर कार्य करने को तैयार है।

Click to listen highlighted text!