AMN

देश में कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने की दर 78 दशमलव पांच तीन प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 82 हजार 961 मरीज़ों के स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया  कि अब तक 39 लाख 42 हजार तीन सौ 60 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और वर्तमान में संक्रमितों की कुल संख्‍या 19 दशमलव आठ चार प्रतिशत रह गई हैं।

मंत्रालय के अनुसार सरकार की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट रणनीति के प्रभावी क्रियान्वयन से मृत्‍युदर में कमी आई है और स्‍वस्‍थ होने की दर में बढोतरी हुई है। इस समय देश में इस संक्रमण से मरने वालों की दर एक दशमलव छह तीन प्रतिशत रह गई  है। 

देश में अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्‍या 50 लाख बीस हजार 359 हो गई है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्‍या नौ लाख 95 हजार 933 है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक हजार 290 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है।

मृतकों का कुल आंकड़ा 82 हजार 66 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 11 लाख 16 हजार 842 नमूनों की जांच की गई। देश में अब तक पांच करोड़ 94 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।