AMN
देश में अबतक 116 करोड़ 50 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल शाम तक 67 लाख 25 हजार टीके लगाए गए। कल 10 हजार से अधिक लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि 12 हजार से अधिक मरीज स्‍वस्‍थ हुए। इस दौरान, 313 मरीजों की मृत्‍यु हुई।

अब तक 3 करोड 39 लाख से अधिक लोग कोविड संक्रमण से मुक्‍त हो चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर 98 दशमलव तीन-शून्‍य प्रतिशत हो गई है जो कि पिछले वर्ष मार्च के बाद सबसे अधिक है। इस समय एक लाख 22 हजार मरीज उपचाराधीन हैं, जो कि पिछले 532 दिनों में सबसे कम है।

इस बीच, 10 लाख 74 हजार से अधिक कोविड जांच की गई। देश में अब तक, 63 करोड 16 लाख कोविड जांच की जा चुकी हैं।