Last Updated on March 21, 2023 6:24 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धन-शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय आज लगातार दूसरे दिन भी भारत राष्ट्र समिति की विधान परिषद सदस्य के. कविता से पूछताछ कर रहा है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता से ईडी के दिल्ली कार्यालय में कल 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी।
ईडी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर ने पार्टी नेताओं की ओर से काम करते हुए दक्षिण के एक समूह से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी। ईडी ने आरोप लगाया है कि बीआरएस की एमएलसी के. कविता दक्षिण समूह की एक प्रमुख सदस्य हैं।
इससे पहले सीबीआई ने भी दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में के. कविता से पूछताछ की थी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस मामले के आरोपियों में से एक हैं। सीबीआई ने 25 नवंबर को विजय नायर और हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली सहित सात आरोपियों के खिलाफ मामले में अपना पहला आरोप-पत्र दायर किया था।
