Last Updated on March 21, 2023 6:27 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

थाईलैंड नरेश ने देश की संसद भंग कर दी है जिससे इस साल के मई महीने की शुरुआत में आम चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो गया है। प्रधानमंत्री प्रयुथ चॉग ओछा की नई कंजरवेटिव, रॉयलिस्ट पार्टी के सामने पूर्व प्रधानमंत्री थक्सीन शिनावात्रा की पुत्री पायतोनगतार्न की नेतृत्व वाली फेउ थाई पार्टी की चुनौती है। हालांकि चुनाव की तिथि तय नहीं की गई, लेकिन संविधान के अनुसार संसद भंग करने के 60 दिन के अंदर चुनाव कराया जाना जरूरी है।