Last Updated on May 9, 2023 10:37 pm by INDIAN AWAAZ

AMN
उज्बेकिस्तान के ताशकंद में विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में दीपक और निशांत देव क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। प्री-क्वार्टर फाइनल में 51 किलोग्राम भारवर्ग में दीपक ने चीन के झियामाऊ झांग को 5-0 से हराया। 71 किलोग्राम भारवर्ग में निशांत ने फिलिस्तीन के निदाल फोकाहा को पराजित किया।
54 किलोग्राम वर्ग में सचिन सिवाच का मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त कजाकिस्तान के मखमूद सेब्री खान से होगा।
आकाश सांगवान कजाकिस्तान के दौलत बेकबॉउ के साथ खेलेंगे। प्रतियोगिता में एक सौ सात देशों के ओलिंपिक पदक विजेताओं सहित पांच सौ 38 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत इस महीने की पहली तारीख से हुई और ये 14 मई तक चलेगी।
