Last Updated on October 26, 2022 9:45 pm by INDIAN AWAAZ

AMN
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कोयंबटूर कार सिलेंडर विस्फोट मामले की जांच राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण -एनआईए को सौंपने का आदेश दिया है। शीर्ष अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद सरकार ने आज यह फैसला लिया।

राज्य सरकार के एक वक्‍तव्‍य में कहा गया है कि राज्य की पुलिस पहले ही इस मामले की जांच कर चुकी है। वक्‍तव्‍य के अनुसार चूंकि यह मामला तमिलनाडु से बाहर का है, इसलिए केंद्र सरकार से इस मामले को एनआईए को सौंपने की अपील की गई है। कोयंबटूर के कुछ विशेष क्षेत्रों में तीन नए थाने बनाने का भी निर्णय लिया गया है। श्री स्‍टालिन ने कहा कि भविष्य में इस तरह के मामलों से निपटने के लिए विशेष बल का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोयंबटूर और राज्य के प्रमुख शहरों में अति संवेदनशील कैमरे लगाए जाएंगे। बैठक में खुफिया विभाग के और कर्मचारियों की नियुक्ति का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा गैरकानूनी गतिविधियों से संबंधित खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए लोगों से सहायता लेने और उन्हें पुरस्कृत करने का फैसला लिया गया।