Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत दूसरी सतत वित्त कार्य समूह की बैठक राजस्थान के उदयपुर में शुरू हुई। तीन दिवसीय बैठक वैश्विक विकास और स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए स्थायी वित्त जुटाने के लिए उद्देश्य से प्रासंगिक नीतियों और सर्वोत्तम प्रणालियों की पहचान पर केंद्रित है। इस समूह की बैठक में पहली बार जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुदृों से आगे प्रकृति से संबंधित डेटा और रिपोर्टिंग तथा उसके सामाजिक प्रभाव पर चर्चा होगी। बैठक से इतर आज और कल दो कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। पहली कार्यशाला सतत निवेश का समर्थन करने के लिए गैर-मूल्य निर्धारण नीति की उपयोगिता पर है। दूसरी कार्यशाला सतत विकास लक्ष्यों के लिए वित्त को सक्षम बनाने पर होगी। इस बड़े कार्यक्रम में जी-20 के सदस्य देशों, अतिथि देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 90 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। एसएफडब्ल्यूजी की पहली बैठक इस साल 2 और 3 फरवरी को गुवाहाटी में हुई थी। तीसरी बैठक महाबलीपुरम और चौथी वाराणसी में होगी।

Click to listen highlighted text!