Last Updated on June 7, 2025 9:37 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र- आई जी एन सी ए ने आज बताया कि जापान में चल रहे विश्‍व व्‍यापार मेले में भारत का मंडप अब तक के शीर्ष पांच प्रसिद्ध मंडपों में शामिल है।

आकाशवाणी समाचार से बातचीत में भारतीय पंडाल की प्रमुख जानकारियां देते हुए आईजीएनसीए के सदस्‍य सचिव डॉ. सचिदानन्‍द जोशी ने बताया कि इसकी रूपरेखा अजंता की गुफा में मौजूद पद्मपानी मुद्रा से प्रेरित है और इसका आकार कमल जैसा है। पंडाल में हस्‍तशिल्‍प और हस्‍तकला के अलावा भारत के चन्‍द्रयान मिशन को भी प्रदर्शित किया गया है। उन्‍होंने कहा कि इसमें देश के विभिन्‍न राज्‍यों ने भी अपनी कला और संस्‍कृति का भी प्रदर्शन किया है।